महाकुंभ नगर (नेहा): स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बुधवार को है, जिसको लेकर पुलिस की ओर से ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इसके तहत महाकुंभ मेला क्षेत्र में सोमवार रात आठ बजे से सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। केवल प्रशासनिक और चिकित्सकीय वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
यह व्यवस्था 13 फरवरी की सुबह आठ बजे अथवा भीड़ समाप्त होने तक लागू रहेगी। चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार पार्किंग, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।