नई दिल्ली (राघव): भारतीय वायु सेना (IAF) ने फ्लाईंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांच और NCC स्पेशल एंट्री के जुलाई 2025 में शुरू होने वाले बैच में भर्ती के लिए आयोजित किए जाने वाले एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (AFCAT) 02/2024 में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र (AFCAT Admit Card 2024) जारी कर दिए हैं। वायु द्वारा प्रवेश पत्र आज यानी बुधवार, 24 जुलाई को सुबह 11 बजे जारी किए गए।
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने IAF के AFCAT 02/2024 के लिए पंजीकरण किया है, प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु आधिकारिक पोर्टल, afcat.cdac.in पर विजिट करें। फिर उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपनी पंजीकृत ईमेल आइडी और पासवर्ड की डिटेल से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र (AFCAT Admit Card 2024) डाउनलोड कर सकेंगे।
IAF ने AFCAT 02/2024 के आयोजन की तारीख की घोषणा अधिसूचना में ही कर दी थी। अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा का 9 अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित की जानी है। परीक्षा तीनों ही तिथियों पर 2-2 घंटे की दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जो कि सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे शुरू होंगी। उम्मीदवार आवंटित पाली के निर्धारित समय से 2 घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा से सम्बन्धित निर्देश उम्मीदवार परीक्षा अधिसूचना तथा जारी किए गए प्रवेश पत्र (IAF AFCAT Admit Card 2024) पर देख सकते हैं।