जलंदर (नेहा): पंजाबी गायिका जैस्मीन सैंडलस को लेकर हाईकोर्ट के एडवोकेट ने कमिश्नरेट जालंधर पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद पंजाबी गायिका जैस्मीन कौर सैंडलस की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। मामले की जानकारी देते हुए सुनील मल्लन ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जैस्मीन कौर सैंडलस का एक वीडियो देखा था, जिसमें गायिका ने गलत शब्दावली प्रयोग किया था। इस मामले को लेकर एडवोकेट ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर में शिकायत भेज दी है। एडवोकेट ने कहा कि पुलिस को 4 दिन पहले शिकायत दी है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई सख्त एक्शन नहीं लिया।
पुलिस पर सवालियां निशान उठाते हुए एडवोकेट ने कहा कि कई शिकायतें पहले भी कई गायकों के खिलाफ दे चुके है। इस दौरान सिद्धू मूसेवाला सहित कई गायकों के खिलाफ शिकायतों को लेकर जिक्र भी एडवोकेट ने किया। उन्होंने कहा कि कानून के हाथ काफी लंबे है, अगर पुलिस ने इस मामले में सख्ती से एक्शन नहीं लिया तो वह पुलिस के खिलाफ कोर्ट में एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि गायकों द्वारा गलत शब्दावली का प्रयोग करने युवाओं के लिए गलत मैसेज मिलता है। एडवोकेट ने कहा कि जिस तरह से हम अपना दसवंत निकालते है, उसी तरह से समाज में अच्छा मैसेज लोगों तक पहुंचाना भी हमारा ही काम है, जिससे युवाओं को अच्छे मार्ग की ओर ले जाया जा सके।