काबुल (राघव): अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में हुए दो सड़क हादसों से कोहराम मच गया। सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इन दोनों हादसों में 50 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 76 लोग घायल हैं। दरअसल बुधवार देर रात काबुल-कांधार हाईवे एक यात्री बस ऑयल टैंकर से टकरा गई। वहीं अन्य इलाके में इसी हाईवे पर दूसरा हादसा भी हुआ। काबुल-कांधार हाईवे अफगानिस्तान की राजधानी को दक्षिण से जोड़ता है।
गजनी प्रांत के सरकारी प्रवक्ता हाफिज उमर ने बताया, ‘हादसे में घायल लोगों को गजनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को उनके परिवार को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।’ हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को काबुल रेफर किया गया है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। अफगानिस्तान में खराब सड़कों और ड्राइवरों की लापरवाही की वजह से सड़क हादसे आम बात हैं।