पेरिस(किरण): महिला कुश्ती में अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक डिहाइड्रेशन के चलते उन्हें ओलंपिक विलेज के पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया है. विनेश को कुछ ग्राम अधिक वजन के कारण पेरिस ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
सूत्रों ने इस न्यूज एजेंसी को बताया कि विनेश फोगाट को डिहाइड्रेशन के कारण किसी अस्पताल में नहीं बल्कि खेल (ओलंपिक) गांव के ही पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया था. दूसरी ओर, भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को एक बयान जारी कर अधिक वजन के कारण विनेश को खेलों से बाहर करने की बात कही और पहलवान की निजता का सम्मान करने को कहा। इवेंट से अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश को प्रतियोगिता में अंतिम स्थान पर रखा जाएगा। अयोग्य ठहराए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IOA प्रमुख पीटी उषा से बात की।