नई दिल्ली (किरण): 1999 में अफगानिस्तान के कंधार में भारत के लोगों से भरे हुए हवाई जहाज IC 814 को आतंकवादियों के जरिए हाइजैक कर लिया जाता है और बदले में भारतीय जेल में मौजूद आतंकवादियों को रिहा करने की मांग की जाती है। इस घटनाक्रम को हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज आईसी 814- द कंधार हाइजैक में दिखाया गया। लेकिन अपनी से ज्यादा आतंकवादियों के किरदार में नजर आने वाले कलाकारों के हिंदू कोडनेम को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जिस पर भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स को समन भेजा। इसके बाद अब नेटफ्लिक्स की तरफ से ताजा बयान जारी किया गया।
आईसी 814- द कंधार हाइजैक पर बढ़ते विवाद को देखते हुए सोमवार को देश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को तलब किया गया। इसके आधार पर मंत्रालय और नेटफ्लिक्स के सदस्यों के बीच मंगलवार को मीटिंग हुई। इसके बाद नेटफ्लिक्स की तरफ से सीरीज में बदलाव के आश्वासन दिया गया और बड़ा जारी किया गया है। जिसमें नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल की ओर से कहा गया है-
ये वो मेजर केंद्रबिंदु हैं, जो आईसी 814- द कंधार हाइजैक में बदले जाएंगे। बता दें कि 29 अगस्त को इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। आईसी 814 के विवाद को जहन में रखते हुए मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स को फटकार भी लगाई थी। 3 सितंबर को समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट में ये जानकारी दी गई कि सरकार ने नेटफ्लिक्स पर भारत के लोगों की भावानओं के साथ खिलवाड़ करने को लेकर लताड़ा है और फैक्ट चेक को लेकर जवाब मांगा है। जिस पर अब नेटफ्लिक्स ने अपना पक्ष रखा है।