नई दिल्ली (राघव): चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने के बाद, अब ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 के लिए लौट आए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की इस ऐतिहासिक जीत में हेड कोच गौतम गंभीर का अहम योगदान है। बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की हार के बाद, खिलाड़ियों के साथ-साथ गंभीर पर भी सवाल उठ रहे थे लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के साथ उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है।
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है लेकिन उससे पहले गौतम गंभीर छुट्टियां मनाने निकल गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी वाइफ और बच्चों संग छुट्टियों पर मालदीव गए थे, वहीं अब रोहित शर्मा के बाद, हेड कोच गौतम गंभीर अपनी वाइफ और बेटियों संग छुट्टियां एंजॉय करने निकल गए हैं। गंभीर को परिवार संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। आपको बता दें चैंपियंस ट्रॉफी में हेड कोच की भूमिका में गौतम गंभीर काफी सख्त नजर आए। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार के बाद उन्होंने कई नियमोंं में बदलाव भी कराया, उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। जीत को सभी खिलाड़ियो ने अपने-अपने अंदाज में मनाया। किसी ने डांस तो किसी ने मस्ती करके सेलिब्रेट किया, वहीं गौतम गंभीर इस जीत के बाद बेहद खुश नजर आए। उन्होंने हल्के से डांस स्टेप और शायरी के जरिए अपनी खुशी को जाहिर किया।