ओटावा (नेहा): दक्षिण कोरिया में हुए दुखद विमान हादसे के कुछ ही घंटों बाद ही अब एक और बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, हादसा कनाडा के हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर हुआ, जब रनवे से विमान फिसल गया। इसके बाद एयर कनाडा के विमान के एक हिस्से में आग लग गई।
हवाई अड्डे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। PAL एयरलाइंस द्वारा संचालित एयर कनाडा की उड़ान संख्या 2259 सेंट जॉन्स न्यूफाउंडलैंड से आई थी, जब लैंडिंग गियर में खराबी के कारण आग लग गई जो विमान के एक हिस्से में फैल गई।