संभल (नेहा): जामा मस्जिद के पास स्थित कब्रिस्तान में सर्च कर रही पुलिस टीम को गुरुवार को तीन खोखे और एक मिसफायर (चलाने के बाद भी फायर न होना) कारतूस मिला है। इनमें दो खोखे 7.65 एमएम के और एक 12 बोर के हैं। 7.65 एमएम और 12 बोर के खोखे पर यूएस मेड लिखा है। 12 बोर का एक मिस फायर है। इससे पहले तीन दिसंबर को एक पाकिस्तानी खोखा और पांच कारतूस (मिसफायर समेत) मिले थे। हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल होने से जिला पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसियों से भी संपर्क करने की तैयारी कर रही है।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि खोखे व कारतूस को बैलेस्टिक एक्सपर्ट के पास भेजा गया है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 7.65 एमएम वाले कारतूस देश में प्रतिबंधित हैं। विदेशी कनेक्शन को भी देखा जा रहा है। मुख्यालय से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी को भी अवगत कराया जाएगा। संभव है पूरे मामले में कोई बड़ी साजिश पर्दे के पीछे से हो रही हो।