आगरा (नेहा): ताजनगरी में कल डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती मनेगी। 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के अवसर पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जिला आबकारी अधिकारी, नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर 14 अप्रैल को देशी शराब, कंपोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग के थोक एवं फुटकर की दुकानें बंद रहेंगी। यदि कहीं से भी दुकान खाेलने की सूचना मिलती है तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
संविधान शिल्पी डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती आगरा में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर निकले वाली शोभायात्रा समाज को शिक्षित व एकजुट होने का संदेश देगी, जिसमें लाखों अनुयायी जुटेंगे। केंद्रीय भीमनगरी कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि 1957 से संपन्न हो रही डा. आंबेडकर की जयंती पर शोभायात्रा शहर के निर्धारित शोभायात्रा मार्ग पर अनेकों झंकियों के साथ निकाली जाती हैं, जिसमें लाखों आंबेडकर अनुयायी शामिल होते हैं।