अलास्का (नेहा): अमेरिका तटरक्षक बल ने शुक्रवार (7 फरवरी) को कहा कि पश्चिमी अलास्का से गुरुवार (6 फरवरी) को लापता हुआ एक छोटा अमेरिकी विमान दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिल गया। इस हादसे में छोटे कम्यूटर प्लेन के सवार सभी 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह कम्यूटर प्लेन नोम के पूर्वोत्तर क्षेत्र से 34 मील (करीब 55 किलोमीटर) पाया गया। USCG ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस दुर्घटना को लेकर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में USCG ने कहा, “प्लेन में सवार 10 लोगों में 3 के शव प्लेन में पाए गए हैं। वहीं, बाकी 7 लोगों के शव प्लेन के अंदर होने की संभावना है।
लेकिन दुर्घटनाग्रस्त प्लेन की हालत के कारण प्लेन के अंदर जा पाना फिलहाल अभी मुश्किल है।” एजेंसी ने अपने पोस्ट में कहा, “USCG ने लापता विमान के मिल जाने के बाद अपने खोजी अभियान के समाप्त कर दिया है। प्लेन नोम के उत्तर-पूर्व भाग में 34 मील दूर दुर्घटनाग्रस्त हालत में पाया गया।” लेकिन दुर्घटना के बाद प्लेन की हालत की वजह से फिलहाल इसके अंदर जा पाना मुश्किल हैं। हम इस दुर्घटना में पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।”