अमृतसर (साहिब): अमृतसर सीट पर कांग्रेस के गुरजीत सिंह को 12400, आप के कुलदीप धारीवाल को 9717, एसएडी के अनिल जोशी को 6304 तथा भाजपा के तरनजीत संधु को 9170 मिले हैं।
अमृतसर की बात करें तो यहां कुल वोटरों की गिनती 16 लाख 11 हजार 263 है। जिनमें से 56.06% वोटरों ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान किया। इनमें 4 लाख 87 हजार 101 पुरुषों, 4 लाख 16 हजार 86 महिलाओं और 19 ट्रांसजेंडर्स ने वोट किया है। वोटर टर्नआउट की बात करें तो पूरे पंजाब में अमृतसर सबसे पीछे रहा है, जहां सबसे कम वोटिंग हुई है। अमृतसर में कुल 30 प्रत्याशी मैदान में हैं।
बीते चुनावों में जीत मार्जिन पर नजर दौड़ाएं तो औजला तकरीबन 1 लाख वोटों से जीत गए थे। अकाली दल व भाजपा के अलग-अलग चुनाव लड़ने की स्थिति में औजला फिर से स्ट्रॉन्ग उम्मीदवार के तौर पर सामने आए हैं।