भिवानी (नेहा): हरियाणा के पूर्व सीएम चौ. बंसीलाल की कोठी के सामने पंजाब एंड सिंध बैंक में तीन फीट सुरंग बना चोरी की कोशिश करता युवक पकड़ा गया। बदमाश शनिवार को बैंक की छुट्टी होने के चलते सुबह-सवेरे ही दीवार को ड्रील मशीन से तोड़ने में लगा था। इसी दौरान किसानों के आवेदन फॉर्म अपलोड करने के लिए बैंक कर्मचारी आ गए।
जिन्होंने ड्रील मशीन की आवाज सुन पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। जिसके बाद ईआरवी टीम मौके पहुंची और बैंक के चारों ओर का निरीक्षण किया तो बैंक के साथ लगते प्लॉट में दीवार तोड़ बनाए गए अंदर जाने के रास्ते से बदमाश निकलकर भागा। जिसे पुलिस टीम ने पीछा कर दबोच लिया। पुलिस उसे पकड़कर पूछताछ में जुटी हुई है।