वाराणसी (नेहा): शहर में वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ी है। कई स्थानों पर पार्किंग की सुविधा न होने के कारण लोग सड़क पर ही वाहन पार्क करते हैं। इसे देखते हुए निगम निजी पार्किंगों को भी बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी ओर गोदौलिया की तर्ज पर असि घाट के पास 15 करोड़ रुपये की लागत से चार फ्लोर की मैकेनाइज कार पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है। ऐसे में असि घाट के पार्किंग की क्षमता में चार गुने की वृद्धि होना तय है। मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत शासन ने इसकी मंजूरी दे दी है।
मल्टी लेवल पार्किंग की जिम्मेदारी कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस) को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत नगर निगम 19 करोड़ का तीन प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसमें असि घाट पर अब वाहनों की कतारें और जाम के झंझट से मुक्ति दिलाने के लिए मल्टी लेवल पार्किंग भी शामिल था। इसके अलावा ढाई करोड़ की लागत से असि घाट पर फूड स्ट्रीट व ढाई करोड़ की लागत से सिगरा स्थित शहीद उद्यान में डिजिटल लाइब्रेरी का प्रस्ताव शामिल था। शासन ने तीनों प्रस्तावों की मंजूरी दे दी है। डिजिटल लाइब्रेरी व फूड स्ट्रीट का निर्माण नगर निगम स्वयं कराएगी।