इंदौर (राघव): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में ज्वेलरी शोरूम के गार्ड ने एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल करने का मामला सामने आया है। जिस में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है , मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेकर बंदूक भी जब्त कर ली है। आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के सपना संगीता रोड़ स्थित तनिष्क शोरूम का है। जहां प्रमोद पांडे ने शोरम में सेल्समेन का काम करने वाले संजय पर फायर कर दिया था।
जिस में संजय घायल हो गया प्रमोद और संजय का झगड़ा हुआ था। प्रमोद ड्यूटी के दौरान सो रहा था, तभी संजय ने सोते हुए गार्ड का फोटो ऑफिस के ग्रुप पर डाल दिया। जिस से प्रमोद नाराज हो गया था। इस पूरे मामले में एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया की प्रमोद 6 साल से वहीं काम कर रहा है। रात में गार्ड सो गया था। जिसके बाद संजय ने फोटो खींचकर ग्रुप पर डाल दिया था। जिससे वह नाराज हो गया और गोली मार दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गार्ड को पकड़ लिया है और बंदूक भी जब्त कर ली है।