बरेली (नेहा): गूगल मैप के सहारे चल रही एक और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। औरैया निवासी दिव्यांशु प्रताप दो दोस्तों के साथ पीलीभीत जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन में गूगल मैप का उपयोग करते हुए बरेली के बड़ा बाईपास पहुंचे। वहां से मैप पर एक रास्ता हाईवे होते हुए और दूसरा शॉर्टकट रास्ता गांव होते हुए पीलीभीत का दिख रहा था।
शार्टकट रास्ते पर बढ़े तो पांच किमी आगे जाकर कलापुर नहर वाले रास्ते का किनारा कटा हुआ था। यह देखकर सतर्कता बरती, फिर भी पहिए के नीचे से मिट्टी खिसकी और कार नहर में गिर गई। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि तीनों युवकों को हल्की चोट आई। उनका कहना है कि गूगल मैप से रास्ता देखकर जा रहे थे मगर, पुलिसकर्मी को फोन नहीं दिखाया है। उनकी कार क्रेन से बाहर निकलवा दी गई।