जार्जटाउन (नेहा): कप्तान राशिद खान और बायें हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के 4-4 विकेट की मदद से अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप ग्रुप ‘सी’ के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया ।
जी हां , टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को धूल चटा दी है। शनिवार को खेले गए 14वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद से भी ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। राशिद खान की फिरकी में जैसे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी पूरी तरह से उलझ कर रह गई और उन्होने मैच गंवा दिया।
जीत के लिये 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साल 2021 उपविजेता न्यूजीलैंड टीम 15.2 ओवर में 75 रन पर आउट हो गई । उसके दो ही बल्लेबाज ग्लेन फिलिप (18) और मैट हेनरी (12) दोहरे अंक तक पहुंच सके । इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल खिताब जीत चुके रहमानुल्लाह गुरबाज ने 56 गेंद में 80 रन बनाए। वहीं इब्राहिम जदरान ने 41 गेंद में 44 रन जोड़े ।
देखा जाए तो अफगानिस्तान की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है और न्यूजीलैंड को अपने पहले मैच में ही हार झेलनी पड़ी है। मैच की खास बात यह रही कि अफगानिस्तान ने पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यजीलैंड टीम को मात दी है। टीम ग्रुप ‘सी’ के टॉप पर है।
वहीं टी-20 विश्व कप में यह न्यूजीलैंड का दूसरा सबसे छोटा स्कोर रहा। इससे पहले वह साल 2014 में सिर्फ 60 रन पर ही ऑलआउट हो गए थे। ऐसा पहली बार हुआ जब न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप (वनडे/T20) में शीर्ष 8 टीमों (इंग्लैंड/ऑस्ट्रेलिया/दक्षिण अफ्रीका/वेस्टइंडीज/भारत/पाक/श्रीलंका) के अलावा भी किसी अन्य टीम से कोई मैच हारा है।