अयोध्या (राघव): राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा कि वह उच्च पद पर आसीन हैं और सदन में भी हैं, उन्हें मर्यादित रह कर बयान देना चाहिए। विपक्षियों पर अनर्गल टिप्पणी कर अपनी राजनीति नहीं चमकानी चाहिए। वह शनिवार को रामनगरी में अखिलेश के माफिया व मठाधीश वाले बयान को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं। इससे पूर्व उन्होंने रामलला का दर्शन करके कारसेवकपुरम में अशोक सिंहल फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपतराय से भी भेंट की। अपर्णा यादव ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भी नाराजगी जताई। कहा, शायद उन्होंने वह कार्यक्रम अच्छे से नहीं देखा। उसमें उद्योगपति ही नहीं, सभी वर्गों के लोग शामिल रहे। क्या उद्योगपति देश का हिस्सा नहीं हैं? ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री ने मंदिर निर्माण करने वाले लोगों पर पुष्पवर्षा की। उनके घर में तीन-तीन प्रधानमंत्री रहे। किसी एक का नाम बता दें जिसने सेवकों के पांव धुले हों।