जोधपुर (राघव): अपने ही गुरुकुल की छात्रा से यौन दुराचार के मामले में जीवन की अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट ने राहत देते हुए उसकी पैरोल अवधि पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है। पूर्व में इलाज के लिए आसाराम को हाई कोर्ट ने सात दिनों की पैरोल दी थी। आसाराम अब 12 दिनों तक महाराष्ट्र में अपना इलाज करा सकेगा।
बता दें कि करीब 11 वर्षों से जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की ओर से कई बार पैरोल के लिए याचिकाएं लगाई गईं, लेकिन पहली बार 13 अगस्त को उपचार के लिए न्यायाधीश पुष्पेंद्र भाटी और न्यायाधीश मुन्नारी लक्ष्मण की खंडपीठ ने जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सात दिनों की पैरोल दी थी। वह 27 अगस्त को इलाज के लिए जेल से बाहर आया था। आसाराम का इस समय महाराष्ट्र के खपोली में इलाज चल रहा है।