नई दिल्ली (राघव): अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। दोनों ही राज्यों में वोटों की गिनती हो गई। अरुणाचल में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई, वहीं सिक्किम में सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) को बहुमत मिला है।
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में 50 सीटों पर वोटों की गिनती हुई। यहां कुल 60 विधानसभा सीटें हैं, जिसमे से 10 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए थे। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की सभी विधानसभा सीटों पर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को ही खत्म हो रहा है। इसलिए यहां पर वोटों की गिनती भी आज हुई।
बता दें कि अरुणाचल में भाजपा ने सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर कैंडिडेट्स उतारे थे। वहीं, सिक्किम में एसकेएम और एसडीएफ ने 32-32, वहीं 31 उम्मीदवार उतारे थे। कांग्रेस ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा था। सिटिजन एक्शन पार्टी-सिक्किम ने 30 सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे।