जालंधर (राघव): बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आरोपी जीशान अख्तर विदेश भाग गया है। उसको भारत से निकालने में पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने मदद की है। इसका खुलासा जीशान अख्तर की वायरल वीडियो से हुआ है। जीशान जालंधर में नकोदर के शंकर गांव का रहने वाला है। वह टारगेट किलिंग, हत्या, डकैती सहित 9 मामलों में वांटेड है। 7 जून 2024 के वह जेल से बाहर आया था। जेल में ही उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग के प्रमुख गैंगस्टर और शूटर विक्रम बराड़ से हुई थी। उसके जरिए वह लॉरेंस गैंग के साथ जुड़ा था।
गैंगस्टर लॉरेंस से मिली हिदायत के बाद जीशान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की। जीशान पिता के हुए अपमान का बदला लेने के लिए क्रिमिनल बना। यह बात उसने पंजाब पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कबूली थी। जीशान ने गैंगस्टर विक्रम बराड़ के कहने पर सौरभ महाकाल के साथ तरनतारन में पहली हत्या की थी। सौरभ वही व्यक्ति है, जो सलमान खान के घर धमकी भरा पत्र फेंकने और सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हथियार मुहैया करने से लेकर उन्हें रहने के लिए जगह मुहैया करवाने में शामिल था। मुंबई पुलिस उसे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
वीडियो में जीशान दावा कर रहा है कि वह एशिया छोड़ चुका है। साथ ही उसने विरोधियों को चेतावनी दी है कि सिक्योरिटी काम नहीं आएगी। निकल जाओ, यहां निकलना है। हालांकि, अभी तक यह क्लियर नहीं है कि अख्तर इस वक्त किस देश में है और किसके साथ है? जीशान अख्तर को पंजाब पुलिस ने एक माह पहले तक ट्रैक किया था। इस दौरान उसकी आखिरी लोकेशन नेपाल के पास मिली थी। गौरतलब है कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।