बदायूं (नेहा): राजकीय मेडिकल कॉलेज की चौथी मंज़िल से कूदकर मरीज ने जान दे दी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। घटना के बाद न मौके पर प्राचार्य थे और न ही सीएमएस थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। जिला संभल के थाना जुनावाई क्षेत्र के गांव हथिया वली निवासी सुभाष टीबी की बीमारी से ग्रसित था। करीब एक सप्ताह से वह मेडिकल कालेज के टीबी वॉर्ड में भर्ती थे। जो चौथी मंजिल पर बना है।
शुक्रवार सुबह वह अपने बेड से उठा और वार्ड की खिड़की से निकल कर उसने छलांग लगा दी। उसकी नीचे गिरकर मृत्यु हो गई। घटना के बाद युवक के पिता ने इलाज में लापरवाही और देखरेख न करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि वह अवकाश पर हैं। मामले की जांच कराई जा रही है।