संगरूर (राघव): पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत (आमरण अनशन) शुरू करने से पहले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इससे खनौरी बॉर्डर पर माहौल गर्मा गया है। डल्लेवाल को हिरासत में लेने से आक्रोशित किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने एक तरफ भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ ओलंपिक मेडलिस्ट और पहलवान बजरंग पूनिया ने किसानों के समर्थन में खनौरी बॉर्डर की तरफ मार्च करने का ऐलान कर दिया है।
पूनिया ने कहा, “संविधान दिवस के दिन यह संविधान की हत्या है। मैं खनौरी बॉर्डर मोर्चे पर समर्थन में पहुंच रहा हूं। आप सब भी आइए और केंद्र और पंजाब सरकार के इस जुगलबंदी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाइए। जो किसान, नौजवान शंभू बॉर्डर के नजदीक हैं, वो शंभू बॉर्डर पहुंचें।”