मेरठ (किरण): मेरठ से लखनऊ जा रही वंदेभारत ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है। ट्रेन में सोमवार को यात्रियों को जो नाश्ता परोसा गया, उसमें कीड़े निकले हैं। एक यात्री ने खराब नाश्ते का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर रेलवे से शिकायत की है। इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए देवेंद्र सिंह ने लिखा कि वंदेभारत ट्रेन में मेरठ से लखनऊ सफर के दौरान खाने में कीड़े पाए गए हैं। चार पैकिंग में से तीन में कीड़े निकले हैं। देवेंद्र ने आईआरसीटीसी से इसकी शिकायत भी की है। यात्री द्वारा प्रसारित वीडियो के अनुसार बरेली पहुंचे से पहले यात्रियों को नाश्ता सर्व किया गया। सूजी के उपमा में कीड़ा मिला है। वंदेभारत ट्रेन मेरठ से चलकर लखनऊ जाती है।
मेरठ के बाद मुरादाबाद, बरेली और फिर लखनऊ में इसका स्टॉपेज है। मेरठ से ट्रेन सोमवार सुबह चली। मुरादाबाद और बरेली के बीच यात्री नाश्ता कर रहे थे। इस पर कई यूजर ने प्रतिक्रिया दी है। लिखा कि इतनी महंगी ट्रेन में सफाई और यात्रियों की सेहत का ख्याल नहीं रखा जा रहा। कीड़े वाला नाश्ता सर्व किया जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से भारत में निर्मित है। यह भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। यह ट्रेन इंजन रहित ट्रेन है। भारत की ट्रेनों में अलग इंजन कोच होता है, जबकि इस ट्रेन में ऐसा नहीं है। इसमें बुलेट या मेट्रो ट्रेन जैसे एकीकृत इंजन है। इस ट्रेन में पूरी तरह से ऑटोमैटिक दरवाजे और एसी कोच हैं।