रेवाड़ी (राघव): हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। भाजपा, कांग्रेस सहित सभी प्रमुख दल के नेता राज्य में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। दक्षिण हरियाणा की वजह से ही दो बार भाजपा की सरकार बनी है। राव रेवाड़ी से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण यादव का नामांकन कराने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, “जो बागी होकर चुनाव लड़ रहे है यह उनका हक है, लेकिन पार्टी को इस बात पर विचार करना पड़ेगा कि इन्हें किन लोगों ने पार्टी में शामिल कराया था। इस बात के पहले ही संकेत मिल रहे थे।”
उन्होंने आगे कहा, “क्षेत्र की जनता उनको सीएम देखना चाह रही थी, आज भी चाह रही बाकी सब भगवान सुन रहा है। उन्होंने लोगों से भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील की।” भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण यादव के नामांकन के दौरान पूर्व विधायक रणधीर सिंह, अरविंद यादव व सतीश यादव की गैर मौजूदगी चर्चा में रही है। लोगों का कहना था कि तिकड़ी का नहीं आना भाजपा उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ा सकता है। सतीश यादव निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके है। जबकि कापड़ीवास व अरविंद यादव की ओर से अभी कोई संकेत नहीं दिए गए है। हालांकि शुरू में विरोध कर रहे डॉ. सतीश खोला को मना लिया गया है। वह नामांकन पत्र जमा कराने के दौरान मौजूद रहे। इसके अलावा सुनील यादव मुसेपुर भी मौजूद रहे।