रोम (राघव): इटली में कुछ खालिस्तान समर्थकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना G7 बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी की इटली यात्रा से कुछ दिन पहले हुई है। मालूम हो कि 50वां जी-7 शिखर सम्मेलन इस बार इटली के अपुलिया में 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाला है।
खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की जिस प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है उसको पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान उद्घाटन करने वाले थे। हालांकि, विदेश में यह ऐसी पहली घटना नहीं है. इससे पहले 2024 की शुरुआत में कनाडा में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. खालिस्तान समर्थकों ने टूटी हुई प्रतिमा पर भारत विरोधी स्प्रे पेंटिंग भी की थी।