कोलकाता (नेहा): कोलकाता में 18 अक्टूबर की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। शहर के सियालदह ईएसआई अस्पताल में शुक्रवार (18 अक्टूबर ) सुबह भीषण आग लग गई। फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग लगने की जानकारी मिली थी। ऐसे में सूचना मिलने पर तुरंत 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
फायर डिपार्टमेंट मंत्री सुजीत बोस से मिली जानकारी के मुताबिक आग की वजह से अस्पताल में भारी धुआं भर गया, जिससे मरीजों का दम घुटने लगा था। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई है। मंत्री ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े पांच बजे लगी। बोस ने बताया कि आग लगने की वजह से मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई है।