नई दिल्ली (राघव): टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया हरिकेन बेरिल तूफान की वजह से बारबाडोस में फंस गई है। भारतीय टीम को सोमवार को ही उड़ान भरनी थी। लेकिन, बेहद खराब मौसम की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि हरिकेन बेरिल तूफान आज रात तक बारबाडोस शहर में प्रभावी हो सकता है, ऐसे वहां एयरपोर्ट को एक दिन के बंद करना पड़ा है।
उम्मीद है कि मंगलवार सुबह तक मौसम ठीक होने के बाद ही टीम इंडिया बारबाडोस से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भर सकेगी। इसके लिए बीसीसीआई चार्टर्ड प्लेन भेजने की तैयारी कर रहा है। हरिकेन बेरिल तूफान की वजह से बारबाडोस शहर में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई बारबाडोस के मौसम पर नजर बनाए हुए है। मौसम में सुधार होते ही टीम इंडिया को बारबाडोस से सीधे दिल्ली लाया जाएगा। उम्मीद है कि भारतीय टीम और स्टाफ 3 जुलाई तक दिल्ली पहुंच सकता है। जहां एयरपोर्ट से टीम इंडिया का विजय जुलूस निकाला जा सकता है।