बैतूल (नेहा): बैतूल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में मंगलवार रात करीब तीन बजे एक किसान के मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए। लोगों ने तत्काल मकान में बंधे मवेशियों को बचाने का प्रयास किया। फिर भी 6 मवेशी आग की चपेट में आ गए। इतना ही नहीं आग की लपटें पड़ोसी सुनील कुमार व्यास के घर तक पहुंच गईं। उनके मकान की खिड़कियों के शीशे चटक गए।
बचाव कार्य के दौरान सुनील कुमार का एक हाथ भी झुलस गया। घटना में बिजली का मुख्य केबल जल जाने से पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। पड़ोसी घरों की बिजली फिटिंग और पाइपलाइन को भी नुकसान पहुंचा। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक किसान रामराव दशरथ कुंभारे का घर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।