भागलपुर (नेहा) थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 14, दिलगौरी मोड़ मोहल्ले में बुधवार दोपहर एक घर में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलते हुए तीन कमरों तक पहुंच गई। इसी दौरान किरायेदार पंकज कुमार के घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया। इसके बाद तीन और सिलेंडर तथा घर में रखी बाइक की टंकी भी ब्लास्ट हो गई। धमाके की आवाज से पूरा मोहल्ला दहल उठा। इस हादसे में जलने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत बालक की पहचान शाहाबाद निवासी मिथलेश साह के चार वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मृतक अपने कमरे में चौकी के नीचे सो रहा था। घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल दल-बल और छोटी अग्निशामक वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। जिला फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मकान खगड़िया जिले के अगुवानी निवासी सुभाष यादव का है, जो किराए पर दिया गया था। इसमें तीन किरायेदार, मिरहट्टी निवासी पंकज कुमार साह, कुर्सेला पोठिया निवासी अमित कुमार, और स्व. राजेंद्र साह की पत्नी बीना देवी, लगभग 10 वर्षों से रह रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी संजीव कुमार साह ने बताया कि पंकज कुमार की पत्नी स्वीटी कुमारी अपने कमरे में खाना बना रही थीं, तभी गैस रिसाव के कारण आग लग गई और धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। कुछ ही देर में आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल व स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए मकान में रह रहे कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिसमें थानाध्यक्ष को गंभीर चोटें भी आईं। फिलहाल, पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।