चूरू (राघव): राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार को स्कूली बच्चों से भरा एक पिकअप वाहन पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 28 अन्य बच्चे घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान 50 वर्षीय कृष्ण मीणा और 12 साल के आदित्य के रूप में हुई है।
गाड़ी में 31 छात्र और ग्रामीणों को लेकर सरकारी स्कूल के शिक्षक भागुराम मेघवाल मेघसर स्थित सरकारी स्कूल से अपने गांव धीरवास बड़ा रिटायरमेंट की पार्टी में सभी को ले जा रहे थे। इस दौरान नाथों की ढाणी के पास गाड़ी पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने घायलों को तारानगर के सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों में से 20 बच्चों को तारानगर के उप जिला अस्पताल में, पांच बच्चों को निजी अस्पताल में, एक बच्चा साहवा में और गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को जयपुर स्थानांतरित किया गया है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।