अमृतसर (राघव): पंजाब के अमृतसर में श्री दरबार साहिब के लंगर हाल में बड़ा हादसा हुआ है जहां लंगर बनाते समय सेवादार दाल के कड़ाहे में गिर गया है कड़ाहें में जब सेवादार गिरा तो तब वो गर्म दाल से भरा पड़ा था। जिसमें गिरने से सेवादार क़रीब 90 प्रतिशत झुलसा बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि हादसा श्री दरबार साहिब के गुरू राम दास लंगर हाल में हुआ जब संगत के लिए लंगर पकाया जा रहा था। मौक़े पर मौजूद लोगों ने सेवादार को कड़ाहें से बाहर निकालकर अस्पताल भर्ती करवाया जहां सेवादार की हालत नाज़ुक बनी हुई है।