बहजोई (नेहा): सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 17 लोगों के खिलाफ न्यायलय तहसीलदार ने कड़ा कदम उठाते हुए धारा 67 के तहत बेदखली के आदेश जारी किए हैं और करोड़ों रुपये की क्षतिपूर्ति ठोकी है। नगर के लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार, गाटा संख्या 138, 1069, 1063 और 79 की भूमि पर 17 लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। प्रशासन की कार्रवाई के तहत प्रतिभा आर्य पर 1.29 करोड़, अशफाक पर 1.02 करोड़, नवीन कुमार पर 14.33 लाख, चंद्रप्रकाश पर 18.75 लाख, सतीश पर 24.15 लाख, पन्नालाल और हरनंदी पर 10.50 लाख, खानचंद्र पर 12.60 लाख, कलावती पर 17.85 लाख, रामवती पर 14.33 लाख समेत अन्य पर लाखों रुपये की क्षतिपूर्ति लगाई गई है, साथ ही सभी पर 1250 रुपये निष्पादन शुल्क भी वसूला जाएगा। तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने कहा कि लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर दो वर्ष पूर्व धारा 67 के अंतर्गत मामला दायर दिया गया था, जिसमें सभी को बेदखल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
उधर, चंदौसी में बीते कई महीने अवैध कब्जों को लेकर जिला व पालिका प्रशासन सक्रियता के साथ काम कर रहा है। जिले भर में अवैध कब्जों को हटाने का काम चल रहा है। इसी क्रम में जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिलने पर गुरुवार को शहर के मुहल्ला वारिस नगर में तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची राजस्व विभाग की टीम को कई स्थानों पर नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जे मिले। अब इन जमीनों को कब्जा मुक्त कराए जाने की कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार ने बताया कि अवैध कब्जेदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने पालिका की जमीन से अपना अवैध कब्जा जल्द ही नहीं हटाया तो कब्जा हटाने के साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। लक्ष्मणगंज मुहल्ले के वारिश नगर क्षेत्र में अवैध कब्जा से करने वालों के अभिलेख भी देखे गए। अहम बात यह है कि यह जमीन किसने किसको बेची और कैसे अवैध कब्जे कर आवास व धार्मिक स्थल बना लिया। इस बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।