नई दिल्ली (राघव): राजधानी दिल्ली में राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में बड़ा एक्शन हुआ है। एमसीडी ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जेई को बर्खास्त कर दिया है, जबकि एई को निलंबित कर दिया गया है। उधर अतिक्रमण को हटाने के लिए मौके पर बुलडोजर पहुंचे हैं। वहीं इस मामले में अभी कर सात आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपितों में एक थार कार मालिक भी शामिल है।