रांची (नेहा): झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। कल बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था, जिन्हें स्पीकर ने मान्यता प्रदान की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पक्ष और विपक्ष के सभी विधायक ने सदन के भीतर उनके पास जाकर उनको बधाई दी। सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में बताया कि महिलाओ के खाते में मंईयां योजना की राशि कब तक आ जाएगी। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जिन महिला लाभुकों का सत्यापन तथा आधार सीडिंग का कार्य पूरा हो चुका है, उनके खाते में शीघ्र ही राशि जाएगी। सत्यापित महिला लाभुकों के खाते में जनवरी और फरवरी माह की राशि हस्तांतरित की जाएगी। हालांकि, महिला एवं समाज कल्याण तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग ने मार्च तक की राशि सभी जिलों को भेज दी है।
ऐसे में महिलाओं को मार्च तक का भी भुगतान हो सकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि होली से पहले महिलाओ के खाते में मंईयां योजना की राशि भेज दी जाएगी। जिलों से आ रही रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 40 लाख महिलाओं का सत्यापन हो चुका है। वहीं, लगभग एक लाख लाभुकों के नाम अब तक कटे हैं। शेष लाभुकों का सत्यापन कार्य चल रहा है। जिन महिलाओं का सत्यापन हो चुका है, उनके खाते में राशि जाएगी। इस दौरान सीएम ने कहा कि सड़क के किनारे हाड़िया बेचने वाली महिलाओं की बेहतरी के लिए योजना बनाई गई है। लेकिन कुछ महिलाएं फिर से इस काम में वापस आ रही है। उसके कारण का पता लगाएंगे। सीएम ने कहा कि हाड़िया को आदिवासी देवी-देवताओं को चढ़ाए जाने की परंपरा रही है। लेकिन उसे सड़क के किनारे बेचने की संस्कृति नहीं है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुद्दा उठाया और कहा कि हाड़िया को सड़क के किनारे बेचने को संस्कृति कहना उचित नहीं है।