सुल्तानपुर (राघव): यूपी के सुल्तानपुर से डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। डॉक्टरों ने एक वृद्ध महिला के फ्रैक्चर बाएं पैर की बजाय दाएं का ऑपरेशन कर दिया। इसे देखकर महिला के होश उड़ गए। पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ जिले के कन्हई थाना क्षेत्र स्थित सिकरी कानूपूर गांव की रहने वाली भुईला देवी के बाएं पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गईं। जब उनका एक्सरे कराया गया, तो पता चला कि उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर है। इस पर डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी है। इसके बाद परिजनों ने उन्हें सुल्तानपुर के नगर कोतवाली स्थित हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। वहीं डॉक्टरों ने उनके गलत पैर का ऑपरेशन कर दिया। डॉक्टर के इस कारनामे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।
ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पी.के. पांडेय अस्पताल से गायब हो गए हैं, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में अपनी सफाई दी है। अस्पताल के संचालक डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव के अनुसार, मरीज के बाएं पैर की कटोरी (पेटेला) टूटी हुई थी, जिसका ऑपरेशन किया गया। वहीं, दाहिने पैर में सूजन और खून जमा होने के कारण उसे निकाला गया। डॉ. श्रीवास्तव ने इस बात को गलत बताया कि ऑपरेशन में कोई गड़बड़ी की गई थी, और इसे फर्जी आरोप करार दिया है।