नई दिल्ली (नेहा): जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना यूं तो कई बार विवादों में फंस चुके हैं, लेकिन इस बार उन्हें बड़ा झटका लगा है। पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के अभद्र कमेंट के बाद विवाद बढ़ गया था जिसके बाद यूट्यूब ने वो एपिसोड रिमूव कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेशनल क्रिएटर का अवॉर्ड ले चुके रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में आए थे। शो में उन्होंने कंटेस्टेंट्स से कई अभद्र बातें की थीं। पैरेंट्स की इंटीमेसी समेत रणवीर ने कई ऐसे बयान दिए थे जिसके बाद बवाल मच गया।
विवाद बढ़ने के बाद समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। यहां तक कि जहां शो की शूटिंग हो रही थी, वहां भी पुलिस पहुंची थी। अब यूट्यूब ने बड़ा कदम उठाते हुए वो विवादित एपिसोड यूट्यूब से हटा जिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी यूट्यूब से वीडियो हटाने की मांग की थी। इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से नोटिस मिलने के बाद यूट्यूब ने वीडियो हटा दिया है।