नई दिल्ली (नेहा): बिग बॉस के घर में दो दिल न मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता है। चाहे गेम हो या फिर असली अटैचमेंट, बिग बॉस के घर में कई रिश्ते बने हैं। बिग बॉस 18 में भी दो कपल्स के बीच नजदीकियां देखने को मिली हैं। सबसे ज्यादा जिनका रिश्ता चर्चा में रहा, वो अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का रहा है। बिग बॉस 18 के शुरुआती दिनों से ही ईशा और अविनाश के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। भले ही वे अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम देते हैं, लेकिन उनका हाव-भाव कुछ और ही कहता है। दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा भी हुआ, लेकिन सुलह भी हो गई। अब अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह की कमियां गिनाकर सभी को हैरान कर दिया है।
दरअसल, नए साल पर बिग बॉस 18 के घर में खूब धमाल मचने वाला है। शो में कॉमेडी का तड़का लगाने भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक आने वाले हैं। वे करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के साथ साल के आखिरी दिन एक टास्क करवाएंगे जिसमें दोनों को अपने-अपने पार्टनर के बारे में कमियां बताने होंगे। करणवीर मेहरा शाह रुख खान के अंदाज में चुम दारंग की कम बोलने की कमी बताते हैं। यह सुनकर चुम शॉक रह जाती हैं।