नई दिल्ली (नेहा): रियलिटी शो बिग बॉस के घर में कई बार कंटेस्टेंट पावर के कारण बाकी घरवालों को राशन के लिए तरसा देते हैं और इसके लिए घर में बवाल होना तय है। बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है और इसकी वजह चुम दारंग होने वाली है। टाइम गॉड बनने के चक्कर में चुम दारंग ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने उन्हें पावर तो दिला दी लेकिन बाकी घरवालों के खिलाफ खड़ा कर दिया। उनके चक्कर में माहौल इतना गरम हो जाता है कि करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच जंग छिड़ जाती है।
दरअसल, श्रुतिका अर्जुन के बाद बिग बॉस हाउस की टाइम गॉड चुम दारंग बन गई हैं। आगामी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चुम ने राशन की बलिदानी देकर टाइम गॉड बनना चुना। इसकी वजह से घर में राशन के नाम पर सिर्फ एक नींबू आया और यह जानकर सारे घरवाले उन पर बरस पड़े। रजत दलाल ने चुम के फैसले के खिलाफ आवाज उठाया और फिर ईशा भड़क गईं। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर चुम की जगह अविनाश, वह या विवियन डीसेना ऐसा करते तो वह बहुत गलत हो जाते।