नई दिल्ली (राघव): पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस के सीजन 17’ में नजर आ चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनिया बंसल को लेकर खबर सामने आ रही हैं कि वह इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। इस खबर के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस को बेचैनी की शिकायत हुई, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया । सोनिया बंसल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।सूत्रों के मुताबिक, वह 21 जुलाई को नेक्सा अवॉर्ड्स शो में शामिल हुई थीं । जहां उनकी तबीयत बिगड़ी और फौरन उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया । सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो दर्द से तड़पती नजर आ रही हैं ।
रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस का पिछले 4 महीनों से पैनिक अटैक आ रहे हैं। काफी समय से सोनिया अपनी मेंटल हेल्थ से लड़ रही है। सोनिया अभी भी मेडिकल निगरानी में हैं।सोनिया बंसल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल से की थी। वह फिल्मफेयर और लैक्मे के लिए रैम्प पर जलवा बिखेर चुकी हैं। वह जी, टी-सीरीज और वीनस के साथ भी म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं। सोनिया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘गेम 100 करोड़ का’ से किया था। सोनिया बंसल हिंदी के साथ-साथ कई साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी फिल्मों में ‘धीरा’ और ‘यस बॉस’ शामिल हैं।