शिवहर (नेहा): बिहार के शिवहर जिले में छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने शनिवार की रात गर्ल्स हॉस्टल में खुदकुशी कर ली। उसका शव पंखे से लटका मिला। हालांकि छात्रा के पिता ने बेटी की हत्या की आशंका जताई है। उनका दावा है कि बेटी की हत्या कर शव फंदे से लटकाया गया है। बताया जा रहा है कि इंजीनियरिंग कॉलेज की इलेक्ट्रिकल के फाइनल ईयर की छात्रा आकांक्षा कुमारी ने 22 मार्च की रात की। उसके कान में इयरफोन भी लगा था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि छात्रा सुसाइड के समय किसी से बात कर रही थी। पुलिस द्वारा छात्रा का कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है। वहीं छात्रा के पिता तारकेश्वर प्रसाद शाही ने कॉलेज के प्रोफेसर और वॉर्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने पिपराही थाने में आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कॉलेज के प्रोफेसर सनय और वॉर्डन रूपा पर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। मीडिया से बात करते हुए तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि आकांक्षा दोस्त सुधांशु ने फोन कर उसकी मौत की जानकारी दी। इसके बाद हमने वार्डन को फोन किया, लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने रात करीब 1-2 बजे के करीब कैंपस में तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 छात्रों पर केस दर्ज कर लिया है।