मदनपुर (नेहा): मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा मोड़ के पास जीटी रोड पर बस कंडक्टर संढैइल गांव निवासी मंजय कुमार सिंह की रविवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बस नहीं रोकने को लेकर हुए विवाद में कुसहा गांव के ग्रामीणों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं कंडक्टर की मौत के बाद दोनों गांव आमने-सामने हैं।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जीटी रोड पर टायर जलाकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। यही नहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपितों के घर पर हमला कर दिया।