आरा (नेहा): भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल गांव के समीप रविवार की देर रात पटना जिले के बालू कारोबारी देवराज राय की हत्या में वांछित एक आरोपित की गोली मारकर हत्या कर दी गई।सोमवार की सुबह संदेश -तीर्थकौल स्थित सत्संग भवन के समीप से उसका शव बरामद किया गया । बाद में उसकी पहचान संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी बलिराम सिंह के 20 वर्षीय पुत्र श्रीराम सिंह के रूप में हो सकी। सिर और पीठ के भाग में गोली के जख्म का निशान पाया गया है।
पुलिस को मृतक के पास से उसका मोबाइल भी मिला है । घटनास्थल से गोली का एक पिलेट भी मिला है। वह तीर्थकौल बालू घाट पर काम करता था। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच की तथा साक्ष्य एकत्रित किए। शुरुआती जांच में बालू कारोबार एवं पूर्व रंजिश में हत्या को लेकर पुलिस जांच कर रही है। इस दौरान सदर एएसपी परिचय कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की हर एंगल पर जांच की। उन्होंने बताया कि मृतक का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
इधर, मृतक के पिता बलिराम सिंह ने बताया कि हर रोज की तरह श्रीराम सिंह रविवार की रात करीब नौ बजे घर से खाना खाकर तीर्थकोल गांव स्थित बालू घाट पर बालू लोड करने के लिए निकला था। सोमवार की सुबह जब एक चरवाहा बकरी लेकर तीर्थकोल गांव में संघ मंच के पीछे स्थित आम के बगीचे में गया तो उसने उसके शव को कंबल से ढका हुआ देखा। जब उसने कंबल को हटाया तो देखा कि वह मृत अवस्था में खून से लतपथ हालत में पड़ा है। जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया।
शोर मचाने की आवाज सुनकर जब उनके गांव का एक स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे और उसकी पहचान की। इसकी सूचना उसके स्वजनों को दी गई।सूचना पर स्वजन वहां पहुंचे। मृतक के पिता बलिराम सिंह ने बताया कि पांच दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति का उनके दरवाजे से बुलेट चोरी हुआ था। गांव कुछ लोग उनके बेटे श्रीराम व कन्हैया एवं अन्य लड़कों पर बुलेट चुराने का झूठा आरोप लगा रहे थे। इसके अलावा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन भी दिया था, लेकिन गाड़ी की कागज नहीं होने के कारण प्राथमिक की दर्ज नहीं हो पाई थी। इसके अलावा मृतक के पिता बलिराम सिंह ने अपने बेटे का बालू घाट पर काम कर रहे किसी भी व्यक्ति विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इंकार किया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।