आरा (राघव): भोजपुर जिले के आरा शहर में सोमवार की सुबह बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय दिया। टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोपाली चौक स्थित तनिष्क आभूषण दुकान के शोरूम में दिनदहाड़े धावा बोलकर अपराधियों ने लूटपाट की। करीब 25 करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी और हीरे के जेवरात लूटे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि जब शोरूम में गहनों को काउंटर पर रखा जा रहा था उसी समय अपराधियों ने प्रवेश कर लूटपाट शुरू कर दी। करीब 9-10 मिनट के अंदर सारे जेवरात लूट लिए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने करीब सवा दस बजे शोरूम में प्रवेश किया था। एक बदमाश ने अपना चेहरा मास्क से ढंक रखा था जबकि बाकी के चेहरे खुले थे। लूटपाट के बाद सभी अपराधी चालाकी से भाग निकले। पुलिस को आशंका है कि बदमाश छपरा की ओर भागे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही SP राज, ASP परिचय कुमार समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाल रही है।
दरअसल, पूरा मामला आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाली चौक की है। जहां गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। अपराधी ग्राहक के वेश में तनिष्क शोरूम में पहुंचे थे और मौका देखते ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, अभी इस घटना में अपराधियों ने कितने की लूट की है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लूट के बाद अपराधियों ने गार्ड का हथियार भी छीन लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना के पुलिस दलबल के साथ गोपाली चौक तनिष्क शो रूम में पहुंची। शोरूम में पहुंचने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही। शोरूम में पहुंचने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गई है। घटना ने एक बार फिर से लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा कर दिया है क्योंकि रविवार रात को ही भोजपुर जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुआ था। जिसमें दो अपराधी पकड़े गए थे। लेकिन इस घटना के 12 घंटे के बाद ही अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।