पटना (नेहा): बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में जाकर योजनाओं की सौगात दे रहे हैं। रविवार को सीएम ने भोजपुर जिले को लगभग 400 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। वहीं, प्रगति यात्रा के बीच में अचानक ही वे दिल्ली पहुंच गए हैं, जिसे लेकर तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली जाने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की इस यात्रा में किसी नई डील की आशंका जताई है। रविवार को तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में फिर कोई नई डील होगी, लेकिन इसका बिहार की जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पलायन, बाढ़ और बेरोजगारी जैसे मामलों पर तो वे चर्चा करेंगे नहीं। वे तो पहले थाली खींचते थे और अब पैर छूते हैं। तंज के साथ तेजस्वी ने कहा कि बिहार की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने तो मुख्यमंत्री नहीं गए, क्योंकि बिहार के लोगों की समस्या से उनका कोई लेना-देना नहीं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के लिए तेजस्वी यादव ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं होगी तो फिर उनका मन बढ़ता रहेगा। प्रश्न यह कि बिहार के लोगों की जान गई है, इस पर राज्य सरकार ने क्या किया है। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आरोपों पर तेजस्वी ने कहा कि अगर ये लोग लालू प्रसाद यादव को को भला-बुरा नहीं कहेंगे तो इनकी मार्केटिंग मजबूत कैसे होगी। ये खबर में कैसे रहेंगे। जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी 17 फरवरी को सोनबरसा प्रखंड के नंदीपत जीतू हाई स्कूल में आ रहे हैं। इसको लेकर सोनबरसा समेत पूरे जिले में राजद कार्यकर्ताओं व समर्थकों में उत्साह है। नेता प्रतिपक्ष इससे पूर्व कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत सीतामढ़ी आए थे।