हाजीपुर (नेहा): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने कुतुबपुर में डाकघर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डाकघर खुलने से यहां के लोगों की काफी सुविधा होगी। चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (निफ्टम) की स्थापना होगी। इसके बाद हाजीपुर क्षेत्र का तेजी से विकास होगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। देश दुनिया के लोग हाजीपुर आएंगे। चिराग पासवान ने कहा कि हमने जो वादा हाजीपुर के लोगों से किया है, वह पांच साल से पहले पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे नेता पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान हाजीपुर को देश के सबसे विकसित लोकसभा क्षेत्र की श्रेणी में देखना चाहते थे। उनके अधूरे सपने को वह पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान को देश दुनिया में हाजीपुर के नाम से जाना जाता है और हाजीपुर को रामविलास पासवान के नाम से जाना जाता है।
चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान सलेमपुर चकभटंडी में अष्टयाम यज्ञ और थाथन बुजुर्ग में वीर चौहरमल जयंती में शामिल होने के बाद अनवरपुर हाजीपुर में रामनवमी शोभा यात्रा में मनोज पासवान के पुत्र चिंटी कुमार के मौत पर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की। वहीं महेश्वर नगर में स्व. जयराम सिंह के शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। इस मौके पर संसदीय बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडेय, जिला प्रभारी अशरफ अंसारी, संजय सिंह, उदय शंकर प्रसाद सिंह, अभिमन्यु यादव। अवधेश सिंह, संजीव कुमार सिंह, संतोष शर्मा, राजकुमार पासवान, रणविजय चौरसिया, हरिहर पासवान, श्रीकांत पासवान, कबीर कुमार, मनोज पासवान, गुड्डू जायसवाल, राकेश पासवान, श्रुति प्रिया आदि उपस्थित थे।