मुजफ्फरपुर (राघव): बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों और परिजन ने कांटा थाना में घुसकर तोड़फोड़ की। साथ ही पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए।
मृतक युवक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के ही शिवम झा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बाइक चोरी के आरोप में डिटेन किए युवक का शव हाजत में फंदे से लटका मिला। पुलिस का कहना है कि युवक ने सुसाइड किया है जबकि परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी विद्यासागर, डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद मौके पर पहुंचे। वहीं मामले के तूल पकड़ते ही जिले के SSP सुशील कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांटी थाने के थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।