गुरुग्राम (किरण): गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र सहित हरियाणा की कुल 90 सीटों के लिए पांच अक्तूबर को मतदान संपन्न हुआ। अब आज मंगलवार यानी आठ अक्तूबर को नतीजे आ रहे हैं। इसके लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे से हो रही है। नतीजे से पहले आए ताजा रुझानों में गुरुग्राम की चारों सीटों पर भाजपा लगातार आगे चल रही है। गुड़गांव एवं बादशाहपुर में दो-दो राउंड, सोहना में तीन राउंड एवं पटौदी में पांच राउंड की गिनती लगभग पूरी हो चुकी है। गुड़गांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहित ग्रोवर और भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा के बीच मुकाबला दिलचस्प है। दोपहर तक नतीजे साफ हो जाएंगे।
गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मोहित ग्रोवर कहते हैं कि लोगों में उत्साह, उमंग, जोश देखकर खुश हैं। चुनाव बहुत अच्छा हुआ है। शहर में तमाम अव्यवस्थाओं से लोग परेशान थे। लोगों ने बदलाव के लिए बढ़-चढ़कर मतदान किया है। गुरुग्राम की हवा बदली हुई है।
1 कांग्रेस प्रत्याशी मोहित ग्रोवर की पांच प्राथमिकताएं
2 गुरुग्राम में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना
3 शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना
4 महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान दिलाना
5 गुरुग्राम का बेहतर इंफ्रास्टक्चर का निर्माण करना
6 साफ-सफाई के मुद्दे पर काम करना
भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा का कहना है कि जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है। वह उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल का कहना है कि उन्हें 36 बिरादरी का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने काम करके दिखाया है और आगे भी काम करके दिखाएंगे।
1 सड़क, बिजली, सीवर एवं पानी की सुविधा बेहतर करने पर रहेगा जोर
2 जिला नागरिक अस्पताल का काम तत्काल प्रभाव से शुरू कराना
3 पुराने गुरुग्राम इलाके में मेट्रो के विस्तार के ऊपर देना देना
4 रोहतक व चंडीगढ़ की तर्ज पर पीजीआइ का निर्माण कराना
5 शहर में चारों तरफ एलिवेटेड रोड बनवाने पर रहेगा जोर
गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 28 हजार 424 मतदाताओं ने मतदान किया, जोकि कुल संख्या चार लाख 43 हजार 102 का 51.6 फीसद है। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में गुरुग्राम में 62.3 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं लोस चुनाव में 60.7 फीसद वोट पड़े थे।