पलवल (नेहा): होडल थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर ट्रक की टक्कर से कार सवार भाजपा नेता की मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले थे और अपने बीमार भाई दिल्ली से देखकर वापस घर लौट रहे थे। हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार आगरा के सौंठ की मंडी के रहने वाले रमेश वर्मा भाजपा नेता थे। बीती 30 दिसंबर को वह अपनी कार से अस्पताल में उपचाराधीन भाई महेश वर्मा को देखने के लिए दिल्ली स्थित अस्पताल गए थे।