कोलकोता (राघव): पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव तो खत्म हो चुका है, लेकिन चुनावी हिंसा अभी भी जारी है। बंगाल के नदिया जिले के कालीगंज इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इलाके में हुई निर्मम हत्या की वजह से लोग सदमे में हैं।
बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान हाफिजुर शेख के तौर पर हुई है, जिस पर शनिवार (1 जून) कैरम खेलते वक्त हमला हुआ। हमलावरों ने पहले उसे गोली मारी और फिर चाकू से उसका सिर काट दिया। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि बीजेपी कार्यकर्ता पर किसने हमला किया है।
ये पहला मौका नहीं है, जब बंगाल में इस तरह की कोई हिंसात्मक घटना सामने आई है। लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे में बंगाल से ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं, जहां किसी न किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता की हत्या हो जाती है। अक्सर बमबाजी की भी जानकारी सामने आई। चुनाव के दौरान हिंसा एक प्रमुख मुद्दा रहा है, जिस पर बीजेपी ने सत्तारूढ़ टीएमसी को खूब घेरा।